Tuesday , April 8 2025
भारत के टॉप इंस्टाग्राम डैस्टीनेशन्स

भारत के टॉप इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन्स

भारत में नैसर्गिक सुंदरता तथा ऐतिहासिक महत्व के दर्शनीय स्थलों की भरमार है। अपनी सुंदरता तथा महत्त्व के चलते आज अनेक स्थल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों के भी पसंदीदा बन चुके हैं। सोशल मीडिया की लोकप्रियता के चलते आज यह आम चलन है कि लोग जहां कहीं भी सैर-सपाटे के लिए जाते हैं, वहां की अपनी तस्वीरें इन पर शेयर अवश्य करते हैं। फोटोज शेयर करने के मामले में इंस्टाग्राम सबसे आगे है। यहां आपको भारत के उन खास स्थलों के बारे में बता रहे हैं जो फोटो शेयरिंग वैबसाइट इंस्टाग्राम पर भी अक्सर छाए रहते है।

इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन्स: लद्दाख

जम्मू-कश्मीर में स्थित लद्दाख एक ऐसा स्थान है जहां से लौटने वालों के पास दिखाने लायक फोटोज की कोई कमी नहीं होती। फिर चाहे आप फोटोग्राफर हों या नहीं, यहां फोटोज खींचने से खुद को रोक पाना लगभग नामुमकिन है क्योंकि यह स्थान है ही इतना सुंदर और दिलचस्प। इतना तय है कि यहां से लौट कर आएंगे तो आपके पास फ्रेम करवाने लायक फोटोज की कोई कमी नहीं होगी।

ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि इंस्टाग्राम पर भी यह स्थान बेहद लोकप्रिय है जहां इसे समर्पित कई अकाऊंट्स के साथ-साथ इसका फैन क्लब लगातार बढ़ता जा रहा है।

सबसे सुंदर स्थान: यहां की सबसे खूबसूरत जगहों में पांगोंग झील, हुंडर, खार्दुंगला दर्रा, सोमोरिरी झील और चंद्रताल झील शामिल हैं।

इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन्स: कोडाईकनाल

तमिलनाडु के हिल स्टेशन कोडाईकनाल की बात होते ही किसी के भी मन में इसके अद्भुत मौसम, धुंध और बादलों से घिरे पहाड़ों तथा सुंदर झीलों व घाटियों की तस्वीरें बन जाती हैं। हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में जाने जाते इस स्थल पर पहाड़ियों की खूबसूरत ढलानें, प्राकृतिक झरने तथा घाटियां पर्यटकों को स्वर्ग जैसा अहसास देते हैं जिससे पहाड़ी छुट्टियों के लिए यह एक आदर्श बन जाता है।

सबसे सुंदर स्थान: कोडाईकनाल झील, बर्यान्ट पार्क, कोकर्स वॉक, पूमबराई गांव, ग्रीन वैली, पिलर रॉक्स, गूना गुफाएं, सिल्वर कैस्केड झरना, डॉल्फिन्स नोज।

इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन्स: जयपुर

रेगिस्तानी राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक शाही अंदाज हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर यहां सस्ते होटलों से लेकर महलनुमा महंगे होटलों तक हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ मौजूद है।

सबसे सुंदर स्थान: आमेर किला, जयगढ़ और नहरगढ़ इसके कुछ ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जिनकी सबसे अधिक फोटोज खिंची जाती हैं। इनके अलावा हवा महल, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस और सिरेदेओड़ी बाजार भी शानदार नजारे पेश करते हैं।

इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन्स: कश्मीर

कश्मीर की तुलना स्वर्ग से यूं ही नहीं की जाती है। यदि आप श्रीनगर तक विमान से जा रहें हैं तो कोशिश करें कि आपको विंडो सिट मिले। आकाश से घाटी का नजर आने वाला नजारा आपको जिंदगी में कभी भूलेगा नहीं।

कश्मीर घाटी में नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर स्थलों की कोई कमी नहीं है। इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहने वालों को यहां के शिकारे तथा ट्यूलिप गार्डन तो विशेष रूप से प्रिय हैं।

सबसे सुंदर स्थल: प्रसिद्ध दल झील, वुलर झील, नागिन झील से लेकर सोनमर्ग, गुलमर्ग, कुपवाड़ा, पहलगाम, किश्तवाड़ तक यहां के चप्पे-चप्पे पर प्राकृति की मेहरबानी नजर आती है।

इंस्टाग्राम डेस्टिनेशन्स: कुमारकोम

केरल में स्थित कुमारकोम अपने बैकवाटर्स (जलीय मार्गों) के लिए प्रसिद्ध है। वेम्बनाद राज्य की सबसे बड़ी झील है। यह कई प्रकार की समुद्री और तेज पानी की मछलियों की प्रजातियों का आवास है आपकी खूबसूरत हाऊसबोट में रहने का अनुभव ही कुछ और है।

सबसे सुंदर स्थल: यहां स्थित कुमारकोम पक्षी अभयारण्य भी वक्त गुजारने के लिए एक खूबसूरत स्थल है। इसके अलावा अरुविकुज्जी झरना तथा इसके आस-पास रबड़ के बाग़ भी बेहद सुंदर नजारे पेश करते हैं।

Check Also

Karnataka Tourism Pavilion awarded at IITM Chennai

Karnataka Tourism Pavilion awarded with “Medical Tourism Destination of the Year”

Karnataka Tourism Pavilion awarded: Karnataka Tourism concluded its participation at the recent India International Travel …